लूट के प्रकरण में फरार आरोपी मुरैना से गिरफ्तार

ग्वालियर, 13 मई। क्राईम ब्रांच पुलिस ग्वालियर ने थाना मुरार के लूट के प्रकरण में फरार दो हजार के इनामी आरोपी को मुरैना से गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में फरार इनामी आरोपियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान क्राईम ब्रांच को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना मुरार के अपराध क्र.766/22 धारा 392 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के प्रकरण में फरार दो हजार रुपए का इनामी आरोपी ग्राम मुडियाखेडा का पुल तिराहा मुरैना के पास देखा गया है। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर फरार इनामी आरोपी को पकडने हेतु निर्देशित किया।
डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा द्वारा मुरैना में फरार आरोपियों की तलाश में मौजूद क्राईम ब्रांच के उपनिरीक्षक रमाकांत उपाध्याय और उनकी टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर कार्रवाई हेतु भेजा गया। क्राईम ब्रांच की टीम मुखबिर की सूचना पर पुल तिराहे पर पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति खडा मिला, जिससे क्राईम ब्रांच टीम को देखकर मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने घेराबंदी की उसे दबोच लिया। पकडे गए संदिग्ध से पूछताछ करने पर उसने मुडियाखेडा थाना स्टेशन रोड मुरैना का बताया। क्राईम ब्रांच द्वारा पकडे गए इनामी आरोपी को अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना मुरार पुलिस के सुपुर्द किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा, उपनिरीक्षक रमाकांत उपाध्याय, आरक्षक नवीन पाराशर, रत्नेश राजावत, देवव्रत तोमर, रणवीर यादव, मनीष कटारे की सराहनीय भूमिका रही।