घर से गायब हुई बालिका को बिजौली पुलिस ने किया दस्तयाब

ग्वालियर, 13 मई। जिले की बिजौली थाना पुलिस ने घर से गायब हुई अपहृत नाबालिग बालिका को चीनोर रोड के पास से सकुशल दस्तयाब कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि बिजौली जिला ग्वालियर निवासी फरियादी ने थाना बिजौली में शिकायत की थी कि सात मई को सुबह वह घर से बाहर गया था। मेरे घर पर मेरी पत्नी व छोटेभाई की पत्नी तथा मेरे चाचा की लडकी उम्र 17 साल 9 माह पीने का पानी भरने की बोलकर घर से गई थी, जो वापस नहीं आई। उसकी तलाश आस-पास व पडोस में की तो कोई पता नहीं चला और फिर हमने अपनी रिश्तेदारी व अन्य जगह भी तलाश की, कोई पता नहीं चला।
एसडीओपी बेहट मनीष यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिजौली निरीक्षक प्रीती भार्गव ने उक्त अपहृत नाबालिग बालिका की दस्तयाबी हेतु थाना बल की टीम को लगाया। पुलिस टीम द्वारा अपहृत नाबालिग बालिका की पतारसी हेतु रिश्तेदारों से पूछताछ की गई तथा रेल्वे स्टेशन व बस स्टेण्ड पर फोटो दिखाए गए, लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस टीम को दौराने विवेचना तकनीकी सहायता के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त अपहृत नाबालिग बालिका चीनोर रोड पर स्थित उत्सव वाटिका के पास देखी गई है। सूचना पर पुलिस टीम ने सोमवार को उत्सव वाटिका के पास से बालिका को दस्तयाब किया। महिला पुलिस अधिकारी द्वारा दस्तयाब की गई बालिका से पूछताछ करने पर उसने अपनी सहेली की शादी होने से चीनोर जाना बताया। बालिका की सकुशल दस्तयाबी के संबंध में उसके परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों ने थाना बिजौली पुलिस द्वारा बालिका की तलाश हेतु किए गए प्रयास की सराहना करते हुए बिजौली पुलिस को धन्यवाद दिया। बालिका को दस्तयाब करने में थाना प्रभारी बिजौली निरीक्षक प्रीती भार्गव, उपनिरीक्षक ज्योति शर्मा, आरक्षक बृजेश सिंह, प्रेम नारायण प्रजापति, चालक मानसिंह की सराहनीय भूमिका रही।