भिण्ड, 20 जून। जिले के लहार, गोरमी एवं फूफ थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के तीन मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर कुल नौ आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार को लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मडौरी निवासी फरियादी लालसिंह पुत्र रामसिंह राजावत उम्र 42 साल ने पुलिस को बताया कि रंगदारी को लेकर गांव में रहने वाले आरोपीगण प्रदीप सिंह, कपिल राजावत, छोटेलला एवं बलवंत सिंह ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम लिलोई निवासी फरियादी सतीश पुत्र रमेश शर्मा उम्र 36 साल ने पुलिस को बताया कि हिस्सा बंटवारे को लेकर आरोपीगण धर्मेन्द्र शर्मा, बंटी उर्फ हरिओम शर्मा, गिरिजा शंकर शर्मा एवं सोनू शर्मा निवासीगण लिलोई ने उसके घर के सामने गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 34, 506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। फूफ थाना क्षेत्रांर्गत ग्राम रामगढ़ निवासी फरियादी हर्षित पुत्र संजय सिंह भदौरिया उम्र 16 साल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम को क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर गांव में रहने वाले आरोपी अभिषेक सिंह ने उसके साथ गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 323, 294, 506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।