ग्वालियर, 10 मई। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी द्वारा मदर्स डे के अवसर पर 11 मई को सुबह 10 बजे से स्थानीय दीनदयाल सिटी मॉल फूड कोर्ट थर्ड फ्लोर पर आयोजित की जाएगी। संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि मदर्स डे पर होने वाली चित्रांकन प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में आयोजित की जाएगी। जिसमें वर्ग ए में 5 से 8 साल तक के बच्चे शामिल होंगे और अपने मनपसंद विषय पर चित्रांकन कर सकते हैं। वर्ग बी में 9 से 14 साल तक एवं वर्ग सी में 15 से 25 साल तक के बच्चों को मां का चित्रण करना होगा। इस आयोजन में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा एवं विजेता, उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। यह आयोजन को पूर्ण रूप से नि:शुल्क रखा गया है। सभी बच्चों को मौके पर ड्रॉइंग सीट भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष संजय कट्ठल, डॉ. मनीष रस्तोगी, धीरज गोयल, अशोक जैन, विशाल जैन ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों से आयोजन का लाभ उठाने की अपील की है।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में जनभागीदारी एवं जागरूकता के लिए कार्यशाला 16 को
ग्वालियर। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में जनभागीदारी और जागरूकता बढाने की दिशा में 16 मई को एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं जनजागरूकता सत्र का आयोजन किया जा रहा है। संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं जागरूकता सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक संभागीय आयुक्त मनोज खत्री की अध्यक्षता में आयोजित होगा। इस कार्यशाला में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन, संयुक्त संचालक उद्योग, संयुक्त संचालक कृषि, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग व अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी के साथ ही नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य कर रहे विभागीय अधिकारी शामिल होंगे।