* स्कूलों के प्राचार्यों व संचालकों एवं विद्यार्थियों को भी किया जा रहा है जागरूक
* प्रभारी मंत्री सिलावट वरिष्ठ अधिकारियों के लगातार संपर्क में
ग्वालियर, 09 मई। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट आपात स्थिति को ध्यान में रखकर लगातार जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं। सिलावट ने एहतियात बतौर सभी विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए पुख्ता रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा है। इस परिपालन में ग्वालियर में कंट्रोल रूम की स्थापना की जा चुकी है। साथ ही विभिन्न विभागों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
जिला पंचायत सीईओ ने ली स्कूलों के प्राचार्यों व संचालकों की बैठक
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों, प्राचार्यों व स्कूल संचालकों की बैठक लेकर विद्यालयों में सुरक्षा उपायों एवं जागरूकता संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी।
सीईओ विवेक कुमार ने इस दौरान विद्यालयों में संचालित समर कैम्प की समीक्षा भी की। उन्होंने निर्देश दिए कि समर कैम्प के दौरान विद्यार्थियों को सेल्फ डिफेंस से संबंधित प्रशिक्षण अवश्य दिया जाए। सभी विद्यालयों में समस्त गतिविधियां केवल दिन के उजाले में आयोजित करने के निर्देश उन्होंने दिए। देर शाम किसी भी प्रकार की गतिविधियों से परहेज करने के लिए कहा। साथ ही निर्देश दिए गए कि आपात स्थिति में (जैसे सायरन बजने की स्थिति में), विद्यार्थियों को बिना घबराहट के सुरक्षित स्थानों जैसे कक्षा कक्ष अथवा कवर्ड हॉल में ले जाकर शांतिपूर्वक सुरक्षित पहुंचाएं। विद्यालय स्टाफ विपरीत परिस्थितियों को लेकर पूरी तरह सजग व सतर्क रहे। सीईओ ने यह भी स्पष्ट किया कि एहतियात बतौर सावधानी एवं सुरक्षा जागरूकता के उद्देश्य से यह निर्देश दिए गए हैं, जिससे यदि भविष्य में कोई विपरीत स्थिति बने तो सभी संस्थान समुचित एवं शांतिपूर्ण ढंग से उसका सामना कर सकें। विद्यालय संचालकों से यह भी कहा गया है कि अभिभावक एवं विद्यार्थी डिजिटल ग्रुप्स को लेकर सतर्क एवं जागरूक रहें। किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा फेक न्यूज का प्रसार न करें।