ग्वालियर, 09 मई। शिविर के पांचवें दिन की शुरुआत एक ऊर्जावान योग सत्र से हुई, जिसका संचालन मुकेश गोस्वामी ने किया। उन्होंने खेल-खेल में योग को सरल और आनंददायक रूप में बच्चों को सिखाया, जिससे बच्चों में ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार हुआ।
सीमा कालिया ने प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से बच्चों को मुक्त कंठ से उदघोष करने के लिए प्रेरित किया, जिससे उनका आत्मविश्वास और उत्साह और भी बढा। दिन का मुख्य आकर्षण इको भवन और गणेश भगवान की प्रतिमाओं का निर्माण रहा, जहां पल्लवी यादव एवं राधिका तायल ने बच्चों को गोबर और मिट्टी से भगवान गणेश की पर्यावरण-अनुकूल प्रतिमा बनाना सिखाया। यह रचनात्मक गतिविधि बच्चों में न केवल पर्यावरणीय भवन ऊर्जा संरक्षण की चेतना जगाती है। बच्चों ने इस सत्र में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी रचनात्मकता को मूर्त रूप देते हुए आत्मनिर्मित प्रतिमाएं बनाईं। यह शिविर न केवल स्वास्थ्य और आत्मिक शुद्धता को बढावा दे रहा है, बल्कि जीवन के प्रति पर्यावरण-मित्र दृष्टिकोण भी विकसित कर रहा है।