भिण्ड, 09 मई। जिले में जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन की सहयोगी संस्था धरती द्वारा जिला भिण्ड के ग्रामीण शहर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम निरंतर चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत भिण्ड शहर के जामा मस्जिद पर शहर काजी इरफान नबी के साथ मुस्लिम समुदाय के सभी सदस्यों ने अपने समुदाय में बाल विवाह न करने की शपथ ली।
धरती संस्था के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रामवीर सिंह ने उपस्थित मुस्लिम समुदाय की सभी सदस्यों को बताया कि बाल विवाह करना कानूनी अपराध है बालक बालिका के माता-पिता और शादी में सहयोग करने वाले धर्मगुरू, बैण्ड वाले, टेंट वाले, मैरिज हाउस, घोडा ले जाने वाले, डीजे वाले, कैमरा वाले, हलवाई आदि लोगों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई होगी, इसलिए अपने बालिका की शादी 18 साल से पहले ना करें और बालक की शादी 21 साल से पहले ना करें शहर काजी इरफान नवी ने उपस्थित सभी व्यक्तियों के सामने कहा कि हमारे समुदाय में बाल विवाह नहीं होगा। इस प्रकार की हम समझाएं सभी लोगों को देकर बाल विवाह नहीं होने देंगे।
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने कहा कि मुहिम और अभियान में समाज और समुदाय का सहयोग रहा तो अपना भिण्ड जिला 2030 तक बाल विवाह मुक्त होगा अंत में सभी व्यक्तियों ने शपथ ली। इस अवसर पर मोहम्मद यासी, सिराज राइन, अजीब भाई राइन, मुन्ना भाई, छोटन भाई, सलीम भाई आदि उपस्थित रहे।