सट्टा लगवाते एक गिरफ्तार

ग्वालियर, 16 अप्रैल। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने खुर्जा वाला मोहल्ला से सट्टा पर्ची पर दांव लगाते हुए एक सटोरिया को पकडकर उसके खिलाफ कार्रवाई की है। उसके कब्जे 1185 रुपए नगद एवं दो सट्टा पर्ची जब्त की हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर जिले में जुआरियों व सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण कर जुआरियों व सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करने हेत ुनिर्देशित किया है।
सीएसपी लश्कर मनीष यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक मोहिनी वर्मा के नेतृत्व में थाना बल की टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली क्षेत्रातंर्गत खुर्जा वाला मोहल्ला से एक सटोरिया को सट्टा पर्ची पर दांव लगाते हुए पकडा, जिसने पूछताछ में स्वयं को बालाबाई का बाजार लश्कर जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। सटोरिए के पास से दो सट्टा पर्ची एवं 1185 रुपए नगद जब्त किए गए। उसके विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिक्षक मोहिनी वर्मा, प्रधान आरक्षक अवधेश सिकरवार, आरक्षक कोमल सरल, राजेश मंडेलिया की सराहनीय भूमिका रही।