चोरी का ट्रेक्टर-ट्रॉली बरामद, आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर, 10 अप्रैल। मुरार थाना पुलिस ने एक वाहन चोर को पकडकर एमपी हाउस के पास से चोरी गए ट्रेक्टर-ट्रॉली को नूराबाद क्षेत्र से बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वाहन चोरों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में एएसपी सुमन गुर्जर ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चोरी गए वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकडने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी सीएसपी मुरार हिना खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदनमोहन मालवीय द्वारा बडगांव चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम को अपराध क्र.151/25 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गए मशरूका तथा अज्ञात आरोपी की पतारसी करने के हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम ने घटना स्थल के सीसीटीव्ही फुटेज चेक कर संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हित किया। मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि गत एक अप्रैल को एमपी हाउस के पीछे जो ट्रैक्टर चोरी हुआ था उसे वहीं पर काम करने वाले लडके द्वारा चोरी किया गया है। पुलिस ने मुखबिर सूचना पर हाईवे के पास से उक्त संदिग्ध को पकड लिया और नाम व पता पूछने पर उसने ग्राम सिकरोदा, थाना आंतरी जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पुलिस द्वारा की गई गहन पूछताछ में उसने छर्रा का पुरा थाना नूराबाद जिला मुरैना एवं एक अन्य के साथ मिलकर ट्रेक्टर-ट्रॉली चोरी कर नूराबाद क्षेत्र में छर्रा का पुरा के पास पहाड के पीछे छिपाकर रख दिया है। मुरार पुलिस की टीम ट्रेक्टर-ट्रॉली को बरामद करने हेतु आरोपी को साथ लेकर नूराबाद थाने पहुंचे और ग्राम छर्रा का पुरा में आरोपी की निशादेही पर चोरी गए ट्रेक्टर-ट्रॉली को पहाडी के पीछे जंगल से बरामद किया। थाना मुरार पुलिस ने चोरी गए ट्रेक्टर-ट्रॉली को जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया है तथा उसके साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात रहे कि फरियादी शिवम उर्फ कृष्ण प्रताप सिंह राजावत निवासी पचपेडा तिराहा लहार, हाल- बडागांव मुरार ने थाना मुरार में शिकायत की थी कि वह अपने स्वराज 735 एफई ट्रेक्टर से पिछले करीब तीन माह से ईटों का काम ग्वालियर में कर रहा था। गत 13 मार्च को उसने अपने ट्रेक्टर-ट्रॉली को अंकित के प्लॉट में खडा कर दिया था, कुछ दिनों बाद देखा तो उसका नीले रंग का स्वराज ट्रेक्टर क्र. एम.पी.30 ए.बी.0863 व हरे रंग की ट्रॉली नहीं मिली, जिसकी आस-पास सीसीटीव्ही कैमरा देखने पर पता चला कि एक अप्रैल के रात्रि करीब 11.30 बजे कोई अज्ञात लडका ट्रेक्टर-ट्रॉली को चलाकर ले गया है। फरियादी की शिकायत पर से थाना मुरार में अपराध क्र.151/25 धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदनमोहन मालवीय, बडगांव चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश सिंह, प्रधान आरक्षक भानसिंह, आरक्षक नीरज यादव, नरेश भोज, सुनील लोधी, बृजेश कौरव, सुनील शर्मा, योगेन्द्र सिकरवार, संजय गुर्जर, अनिल मावई की सराहनीय भूमिका रही।