भिण्ड, 12 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवकुमार गोस्वामी ने लहार विधायक अंबरीष शर्मा गुड्डू को नगर की समस्या को लेकर एक आवेदन दिया। जिसमें विधायक से मांग की है कि दबोह के समीप स्थित प्राचीन मां रहकोला देवी मंदिर से लेकर आवास गृह से तक रोड चौडीकरण किया जाए। साथ ही उसमें डिवाइडर, लाइटिंग पोल लगाने के साथ कोंच रोड पर माता रानी के नाम से गेट बनवाने का अनुरोध किया गया है। बता दें दबोह क्षेत्र में मां रणकौशला का ऐतिहासिक मन्दिर काफी प्राचीन है। जहां अन्य राज्यों से हजारों श्रद्धालुओं का आना रहता है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के आवदेन पर लहार विधायक अम्बरीष शर्मा गुड्डू ने जल्द ही कार्य का प्रपोजल बनवा कर निर्माण कराने का आश्वासन दिया।