किसानों को प्रदान की गई चारा कटाई मशीनें

भिण्ड, 12 मार्च। कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड लहार में एसडीएम विजय सिंह यादव की उपस्थिति में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना अंतर्गत वर्ष 2025 में विकासखण्ड लहार को प्रदाय लक्ष्य 72 में प्राप्त 40 चैफकटर को कृषकों को वितरण कार्य का शुभारंभ किया गया।
वितरण कार्यक्रम में वितरण समिति में सदस्य कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष नीलम-विनोद दुबे, विकासखण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एके शाक्य, कृषि विकास अधिकारी आशाराम शर्मा, कृषि विस्तार अधिकारी सौरभ सिंह, विकास पटेल, लक्ष्मण सोलंकी, अनूप कुमार, विष्णु शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी कृषि एवं सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी अनुभाग लहार का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। एसडीएम द्वारा कृषकों को सूचित किया गया कि कृषक अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत करके मार्च 2025 तक चैफकटर कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड लहार से अजा/ महिला/ लघु /सीमांत कृषक 50 प्रतिशत एवं सामान्य कृषक 40 प्रतिशत अनुदान पर प्राप्त कर सकते हैं।