भिण्ड, 01 मार्च। ग्वालियर-भिण्ड नेशनल हाईवे 719 को सिक्स लेन बनाने की मांग और जिले में गौ अभ्यारण को लेकर दो मार्च रविवार को दोपहर 12.30 बजे बैठक आयोजित की जाएगी।
अखिल भारतीय संत समिति के जिला अध्यक्ष संत कालीदास महाराज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 2 मार्च को पूरा संत समाज भिण्ड के अटेर रोड स्थित बडे हनुमान मन्दिर प्रांगण में आम जनता के साथ मिलकर मानव जीवन बचाने और गायों की सुरक्षा के लिए अखण्ड आंदोलन को लेकर चर्चा होगी। इसमें जिले के संत व आमजन के साथ चर्चा कर आंदोलन की रूप रेखा के लिए निर्णय लिए जाएंगे। इस दौरान संत रामदास महाराज, संत कमल दास महाराज, संत हरिनिवास अवधूत महाराज चिलोंगा, संत प्रेमानंद सरस्वती चामुण्डा महाराज, संत हरिओम दास महाराज, संत राघव पुरी महाराज, संत प्रद्युम्न महाराज मसूरी, अनिल महाराज समेत विभिन्न मठों के महंत व जिले के सभी आम जन मानस से अपील की है कि अखण्ड आंदोलन को लेकर अपनी राय अवश्य रखे।