गैस सिलेंडर लीकेज होने मैरिज गार्डन में लगी आग, फर्नीचर-पर्दे समेत अन्य सामान जला

ग्वालियर, 17 फरवरी। ग्वालियर के मुरार क्षेत्र के नदी पार टाल स्थित कमलेश्वर वाटिका में रविवार रात करीब 1:30 बजे भीषण आग लग गई। घटना के समय वाटिका में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान गैस चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था, तभी गैस सिलेंडर में लीकेज होने के कारण आग लग गई। आग लगते ही वाटिका में मौजूद लोगों में भगदड मच गई। हालांकि, आग का पता चलते ही वाटिका के कर्मचारियों ने तुरंत पानी की मोटर चालू कर आग पर पानी डालकर उसे बुझा दिया।
गैस सिलेंडर में लीकेज होने के कारण आग इतनी फैली कि मैरिज गार्डन में लगे पर्दे, फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि वाटिका के कर्मचारियों ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत पानी की मोटर चालू कर दी और आग पर पानी डालकर उसे बुझा दिया, जिससे एक बडी घटना होने से टल गई। हालांकि आग लगने की सूचना वाटिका में मौजूद अन्य लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाडियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक आग काफी हद तक बुझाई जा चुकी थी। दमकल कर्मियों ने बची हुई आग पर पानी डालकर उसे पूरी तरह बुझा दिया। फायर ब्रिगेड अधिकारी डॉ. अतिबल सिंह यादव ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाडी जब तक मौके पर पहुंची, तब तक आग को काफी हद तक बुझा लिया गया था। बची हुई आग को दमकल कर्मियों ने बुझा दिया। इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।