एमएलबी ग्राउंड पर होगा पहला मैच
ग्वालियर, 17 फरवरी। स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार अंतर विभागीय क्रिकेट मैच का आयोजन 18 फरवरी से सुबह 7.30 बजे एमएलबी मैदान पर किया जा रहा हैं। यह आयोजन 18 से 22 तक होगा। 23 को फाइनल मैच कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसके साथ ही मैच के दौरान आमजनों से फीडबैक भी लिया जाएगा।
18 फरवरी से ग्वालियर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन अंतर्गत विभागों के मध्य स्वच्छता प्रीमियर लीग 2024 के तहत क्रिकेट मैच प्रारंभ हो रहा है । इन मैचों में नगर निगम के समस्त विभाग जैसे डिपो, स्वास्थ, पीएचई, गौशाला, चिडियाघर, कार्यशाला, जोन कार्यालय, फायर, विद्युत की अलग अलग टीम बनाई जाएगी। प्रत्येक दिन 2 नॉकआउट मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच 23 फरवरी को रूप सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
14 टीम बनाई जाएंगी
अंतर विभागीय स्वच्छता प्रीमियम लीग के तहत नगर निगम के अंतर विभागीय 14 टीम बनेंगी। इसके लिए 2 ग्रुप ए और इ ग्रुप में बटा जाएगा।
इनके मध्य होगा पहला मैच
18 फरवरी को सुबह 7.30 बजे संपत्ति कर और भंडार, विधि और दोपहर तीन बजे गौशाला और परिषद के मध्य खेला जाएगा।