पहला सेमी फाइनल विश्वास एफसी ने जीता

-एमजेएस कॉलेज प्रागण में चल रहा है फुटबॉल टूर्नामेंट

भिण्ड, 02 जनवरी। डॉ. एके विश्वास की स्मृति में पहला जिला स्तरीय 5ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट एक से तीन जनवरी तक शा. एमजेएस महाविद्यालय के ग्राउण्ड पर कराया जा रहा है। गरुवार को दूसरे दिन के मैच खेले गए। जिसमें मुख्य अतिथि सुनील वाल्मीक नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि उपस्थित रहे तथा साथ में प्रमोद गुप्ता एवं राजा मदुरिया संजय पंकज बादशाह गुर्जर उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सुनील बाल्मीकि द्वारा खिलाडियों से कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाडी काफी अच्छे-अच्छे स्थान प्राप्त कर रहे हैं। भारतीय सेना में भिंड के युवा अपनी सेवाएं दे रहे हैं। टूर्नामेंट के दूसरे दिन गुरुवार को 7 मैच खेले गए जिसमें पहला मैच लियो स्टार एफसी किंग्स ऑफ हिल्स के बीच खेला गया। जिसमें किंग्स ऑफ हिल्स ने 5/1 से विजय प्राप्त की दूसरा मैच चीता एफसी बनाम सीएम राइज नं.दो के मध्य खेला गया, जिसमें चीता एफसी ने 5/0 ने विजय प्राप्त की टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइन 11 स्टार और किंग्स ऑफ हिल्स के मध्य खेला गया, जिसमें 11 स्टार 3/1 से विजयी रही। दिन का दूसरा क्वार्टर फाइन विश्वास एफसी और चीता एफसी के मध्य खेला गया, जिसमें विश्वास एफसी 9/0 से विजयी रही। तीसरा क्वार्टर फाइनल में बंगाल टाइगर 8/1 से विजयी रही। चौथा क्वार्टर फाइन ग्रास रूट और विद्यावती जूनियर के मध्य खेला गया, जिसमें ग्रास रूट 6/0 से विजयी रही।
टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल विश्वास एफसी और बंगाल टाइगर के मध्य खेला जिसमें पेनल्टी शूट आउट से विश्वास एफसी विजयी रही। टूर्नामेंट को सफल बनाने खेल और युवा कल्याण विभाग के कार्यालय प्रभारी रामबाबू कुशवाह, अटेर कोर्डिनेटर नीरज सिंह बघेल का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर फुटबॉल के सीनियर खिलाडी अनिल श्रीवास ब्लॉक कोऑर्डिनेट लहार, कपिल राजावत, विशाल सिसोदिया, देव भदौरिया, आदर्श पलिया, अवनीश त्रिपाठी, अंशुल यादव, सुमित जैन, गौरव श्रीवास उपस्थित रहे।