भिण्ड, 18 दिसम्बर। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, चंबल सेतु पर 16 चक्के से अधिक वजनी वाहनों के आवागमन पर 19 दिसंबर दोपहर 12 बजे से पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा यह निर्णय जिलाधिकारी इटावा के पत्र और स्वयं के निरीक्षण के आधार पर लिया गया है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सेतु से 40 टन से अधिक वजनी खनिजमय ओवर लोड वाहनों का आवागमन हो रहा है, जो सेतु की संरचना और सुरक्षा के लिए घातक है। 15 और 16 दिसंबर की मध्य रात्रि में 70 टन वजनी वाहनों का सेतु से गुजरना पाया गया, जो गंभीर चिंता का विषय है। इस आदेश के तहत चंबल सेतु पर 16 चक्के से ऊपर के सभी वजनी वाहनों का आवागमन तत्काल प्रभाव से रोका जाएगा। आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।