शहर में आठ नवीन आधार पंजीयन केन्द्र हैं संचालित

-लोकसेवा केन्द्र संचालित आधार पंजीयन केन्द्रों पर कराए जा सकते हैं सभी आयु वर्ग के नवीन आधार पंजीयन

भिण्ड, 18 दिसम्बर। जिला प्रबंधक जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी भिण्ड सौरभ उपाध्याय ने बताया कि जिला अंतर्गत भिण्ड शहर में वर्तमान में आठ नवीन आधार पंजीयन केन्द्र संचालित हैं, जो कि मप्र ग्रामीण बैंक बस स्टेण्ड के पास, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक गल्ला मण्डी, बैंक ऑफ बडौदा, मां निरंजना गार्डन के सामने भारोली रोड भिण्ड, परियोजना अधिकारी कार्यालय बरोही रघुनाथ नगर लहार रोड भिण्ड, परियोजना अधिकारी कार्यालय भिण्ड ग्रामीण, मुख्य पोस्ट ऑफिस भिण्ड में संचालित हैं। भिण्ड तहसील के बाराखुर्द पोस्ट ऑफिस में भी आधार पंजीयन केन्द्र संचालित है।
तहसील गोहद में एसबीआई गोहद किला रोड, महिला बाल विकास कार्यालय गोहद, पोस्ट ऑफिस गोहद, बैंक ऑफ इण्डिया मालनपुर, तहसील अटेर में महिला बाल विकास कार्यालय अटेर, पोस्ट ऑफिस परा तहसील अटेर, तहसील लहार में मप्र ग्रामीण बैंक लहार, एसबीआई आलमपुर शाखा, महिला एवं बाल विकास जनपद पंचायत केम्पस लहार, पोस्ट ऑफिस लहार तहसील मेहगांव में लोकसेवा केन्द्र तहसील कार्यालय मेहगांव, महिला एवं बाल विकास कार्यालय मेहगांव, पोस्ट ऑफिस मेहगांव, तहसील मिहोना में लोक सेवा केन्द्र मिहोना एवं तहसील रौन में लोकसेवा केन्द्र रौन में संचालित हैं, लोकसेवा केन्द्र संचालित आधार पंजीयन केन्द्रों पर सभी आयु वर्ग के नवीन आधार पंजीयन कराए जा सकते हैं। आधार पंजीयन केन्द्र पर यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित दस्तावेजों के माध्यम से नवीन आधार पंजीयन एवं संशोधन कराया जा सकता है।