भिण्ड, 17 दिसम्बर। आलमपुर के नवागत थाना प्रभारी रवि उपाध्याय द्वारा मंगलवार को थाने पर जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान थाने में दर्ज थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन मामलों की सुनवाई की गई।
जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग के प्रदेश मुखिया कैलाश मकवाना द्वारा प्रभार संभालने के बाद ही प्रदेश के सभी अधिकारियों को प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसके मद्देनजर मंगलवार को आलमपुर पुलिस थाने पर जनसुनवाई की गई। इस दौरान एएसआई मुकेश बाथम, कृपाराम प्रजापति, रामगोपाल ओझा, समेत आसपास क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।