भिण्ड, 30 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव, एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन एवं एसडीओपी मेहगांव संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में थाना बरासों पुलिस ने महिला को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी को खिदरपुरा मोड पर प्रतिक्षालय के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत 16 जुलाई को शत्रुघ्न शर्मा निवासी ग्राम नीमगांव ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी प्रतिमा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है, जिस पर से थाना बरासों में मर्ग क्र. 05/24 कायम कर जांच में लिया गया। दौराने जांच पाया गया कि आरोपी के द्वारा उक्त महिला के अश्लील फोटो वायरल किए गए थे। जिस कारण महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। जिस पर से आरोपी के विरुद्ध थाना बरासों पर अपराध क्र.58/2024 धारा 108 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को एसडीओपी मेहगांव संजय कोच्छा ने गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी बरासों को निर्देशित किया, उसी तारतम्य में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कौशलेन्द्र सिंह गुर्जर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोपी खिदरपुरा मोड पर प्रतिक्षालय के पास कहीं जाने की फिराक में खडा है, उक्त आरोपी को सोमवार को खिदरपुरा मोड से गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई थाना प्रभारी बरासों उपनिरीक्षक कौशलेन्द्र सिंह गुर्जर, सउनि संतोष सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक दीपक करोठिया, नीरज सिंह, अजीत कुमार, योगेश गुर्जर, आरक्षक चालक नरेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।