इन्वर्टर लगाते समय करंट लगने से हुई युवक की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 30 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत न्यू रेलवे क्रॉसिंग के पास बाल्मीक नगर भुजपुरा में घर में इन्वर्टर लगाते समय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विशाल पुत्र विनोद आगवानी (बाल्मीक) उम्र 24 साल निवासी न्यू रेलवे क्रॉसिंग के पास बाल्मीक नगर भुजपुरा ने पुलिस को सूचना दी कि रविवार की देर शाम को उसका बडा भाई निहाल अगवानी घर में इन्वर्टर लगा रहा था, तभी विद्युत करंट लगने उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।