भिण्ड, 30 सितम्बर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर में लायंस क्लब द्वारा आध्यात्मिकता संगोष्ठी की गई। जिसमें गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर की प्रभारी बीके ज्योति ने जीवन जीने की कला पर विचार विमर्श करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में गंभीरता के साथ उमंग उत्साह को भी धारण करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर हम अपने जीवन को ज्ञान की रोशनी से भरना चाहते हैं, तो सकारात्मकता को महत्व देना होगा। तुलनात्मक दृष्टिकोण को बदल कर स्वीकार करने की कला को धारण करना होगा। यहां ग्वालियर के बीके आदर्श ने बताया कि हमें अपने आदर्शों के अंदर रहकर कार्य करना चाहिए, ताकि हर कार्य में हमें सफलता मिल सके। पोरसा सेवा केन्द्र से बीके रेखा ने एक्टिविटीज कराते हुए कहा हम शरीर से जितना काम लेंगे हमारा शरीर तंदुरुस्त रहेगा। मंजू ने बताया हमें अपने जीवन को सरल बनाना चाहिए, कठिन नहीं बनाएं और इसके लिए आध्यात्मिकता का विशेष रोल है। क्लब से सुमन, रेखा एवं उनकी और सभी साथी उपस्थित रहे। ब्रह्माकुमार महेश ने आभार व्यक्त किया।