भिण्ड, 30 सितम्बर। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत बडागांव नं.दो निवासी एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान चिराग अस्पताल झांसी में मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
दबोह थाने में पदस्थ आरक्षक रजत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गत 10 सितंबर को ग्राम बडागांव नं.दो निवासी अंजली पत्नी भारत सिंह दोहरे की प्रसव के दौरान चिराग अस्पताल झांसी में मौत हो गई।