गोहद में सांसद मलविन्दर सिंह का बुधवार को होगा भव्य स्वागत

भिण्ड, 30 सितम्बर। गत लोकसभा चुनाव में आनंदपुर साहिब (पंजाब) सीट से निर्वाचित हुए मलबिन्दर सिंह कंग के प्रथम आगमन पर गोहद विधानसभा का प्रत्येक व्यक्ति उत्साहित है। दो अक्टूबर को गोहद के युवा समाज सेवियों द्वारा चक्रधारी उत्सव भवन पुराना बस स्टैण्ड पर उनका अभिनंदन कार्यक्रम दोपहर तीन बजे आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रघु ठाकुर, अध्यक्षता पूर्व सांसद डॉ. रामलखन सिंह, विशिष्ट अतिथि श्यामसुंदर सिह जादौन, ग्वालियर पूर्व विधायक सतीश सिकरवार, गोहद विधायक केशव देसाई, पूर्व विधायक भिण्ड संजीव कुशवाह उपस्थित होंगे। गोहद मार्केटिंग सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष स्व. सरदार सिकत्तर सिंह कंग के पुत्र सरदार मलबिन्दर सिंह कंग छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रीय हैं, वो चंडीगढ यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष रह चुके हैं, गोहद तहसील के रायतपुर गांव में जन्मे मलबिन्दर सिंह कंग के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने पर गोहद क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। दो अक्टूबर को प्रथम आगमन पर गृह नगर में काफी उत्साह है। गोहद की जनता अपने लाल के इंतजार में पलकें बिछाए बैठी है।