भिण्ड, 30 सितम्बर। मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार इस वर्ष भी सदस्यता अभियान एक से लेकर 31 अक्टूबर तक संचालित होगा।
मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई भिण्ड के अध्यक्ष विक्रम सिंह जादौन ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि सदस्यता अभियान को सफल बनाने हेतु थाना अजाक के सामने वायपास रोड भिण्ड पर एक अक्टूबर को दोपहर एक बजे बैठक आहूत की गई है। जिसमें समस्त पत्रकार साथी सदस्यता ग्रहण करने हेतु पहुंचें। साथ ही समस्त ब्लॉक एवं जिला पदाधिकारी आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित रहेंगे। साथीगण सदस्यता संबंधित अपने आवश्यक दस्तावेज साथ रखते हुए सदस्यता फार्म भरकर आवश्यक राशि सहित जमा करें।