भिण्ड, 30 सितम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जिले की तहसीलों में जाकर जनसुनवाई करने के कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को तहसील गोरमी में जनसुनवाई करेंगे। जिसके अंतर्गत एक अक्टूबर मंगलवार की जनसुनवाई नगर परिषद कार्यालय गोरमी में 11 बजे से होगी। इस जनसुनवाई में तहसील स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी के साथ जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय भिण्ड में आयोजित की जाएगी।
लैगिंक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत सहायक व्यक्ति की नियुक्ति हेतु जिला स्तरीय समिति गठित
भिण्ड। संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार लैगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 39 के अंतर्गत सहायक व्यक्ति की नियुक्ति के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। गठित समिति में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (अपर कलेक्टर) अध्यक्ष होंगे। अध्यक्ष बाल कल्याण समिति एवं विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र (पीएमश्री एमजेएस महाविद्यालय) सदस्य बनाए गए हैं, जिला बाल संरक्षण अधिकारी संयोजक रहेंगे। उक्त जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं पदेन जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भिण्ड द्वारा दी गई है।