रासेयो सामाजिक भावना का विकास करती है : डॉ. डावर

– शा. महाविद्यालय मौ में मना राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस

भिण्ड, 24 सितम्बर। शा. महाविद्यालय मौ में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की 55वीं स्थापना वर्षगांठ रासेयो के स्वयं सेवकों द्वारा उत्साहपूर्वक मनाई गई। यह स्थापना दिवस समारोह स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाडा कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ईश्वर सिंह डावर की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का उदघाटन किया।
इस अवसर पर डॉ. डावर ने कहा कि रासेयो सामाजिक भावना का विकास करती है। बीए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना को जोइन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की थीम भारत के लिए युवा रही। इस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास कुमार ने कहा कि रासेयो का युवाशक्ति के व्यक्तित्व विकास में विशेष महत्व है। प्रत्येक विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना आवश्यक है। इस योजना में युवा ‘मैं की भावना’ को छोडकर दूसरों को स्वयं से अधिक महत्व देना सीखता है। उनमें राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मैं नहीं, आप के भाव को पैदा किया जाता है। यही भाव आगे चलकर युवा पीढी में राष्ट्रीय भाव के रूप में परिणत हो जाता है। राष्ट्रहित सर्वोपरि है। जनसेवा ही राष्ट्रहित है, भारत वंदन है।

डॉ. अमित कुमार दुबे ने स्वच्छता के एक महत्वपूर्ण पक्ष स्वास्थ्य पर ध्यानाकर्षित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और सावधानी से हम एड्स जैसी जानलेवा संक्रामक बीमारी तक से अपना बचाव कर सकते हैं जो देश की बडी सेवा है। स्वच्छता शपथ और रैली कराई गई। कार्यक्रम संचालन डॉ. विकास कुमार एवं आभार डॉ. अमित कुमार दुबे ने व्यक्त किया। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।