भिण्ड, 24 सितम्बर। शहर के प्रधानमत्री एक्सीलेंस कॉलेज शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के 55वे वर्ष के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की एनएसएस इकाई-एक द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नगर पालिका भिण्ड के उपाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह उपस्थित रहे।
उन्होंने स्वयं सेवकों का मार्गदर्शन किया तथा एनएनएस में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया। मंच का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय पुरुस्कार विजेता एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक राहुल राजपूत ने किया। इस दौरान सरस्वती वंदना स्वयंसेविका शिवानी एवं पूजा प्रजापति ने प्रस्तुत की, साथ ही आभार प्रदर्शन एनएसएस इकाई-एक की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनीता बंसल ने किया। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य आवास अस्थाना, एनएसएस इकाई दो के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजीव जैन, प्रो. सोमवीर, प्रो. प्रभा तिवारी, प्रो. शैलेन्द्र शर्मा, स्वयं सेवक अभिषेक श्रीवास, सुशील कुमार, अंकित सिंह भदौरिया, रिंकी गर्ग, काजल तथा अन्य स्वयं सेवक मौजूद रहे।