भिण्ड, 12 सितम्बर। भारी बारिश के चलते मालनपुर क्षेत्र में बाढ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। चौक पडे नालों की समय रहते उद्योग विभाग और नगर परिषद द्वारा सफाई न कराने के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
बरसात से पहले ही उद्योग विभाग और नगर परिषद द्वारा उद्योग और नगरीय क्षेत्र के नालों की सफाई हो जाती, तो यह स्थिति निर्मित नहीं होती। भारी बारिश के चलते कस्बे और औद्योगिक क्षेत्र में चारों तरफ पानी ही पानी भरा दिखाई दे रहा है। औद्योगिक क्षेत्र में कई कारखनों के अंदर पानी भर गया है। जिससे कामकाज प्रभावित हुआ, तो वही पानी सडकों के ऊपर होकर बह रहा है। मालनपुर और हरीराम का पुरा की बस्तियों में पानी भरा हुआ है। जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। घरों में पानी भर जाने से लोग बाल्टियों से पानी निकलते नजर आए। औद्योगिक क्षेत्र में चारों तरफ बाढ जैसे हालात निर्मित हो गए है। गोदरेज, जमुना ऑटो, एमजी रबर, ग्वालियर पॉली पाइप, वीआरएस फूड्स आदि कारखानो में बाढ जैसे हालात होने से कामकाज प्रभावित हुआ, तो वहीं कस्बे में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। खाना पूर्ति करने उद्योग विभाग और नगर परिषद के अधिकारी जेसीबी लेकर चौंक पडे नल और पुलियों की सफाई करते दिखे।