भाजपा विधायक, मंत्री और सांसद जिले के विकास हेतु सौतेलेपन के लिए मांगे माफी : डॉ. भारद्वाज

-पीएम जनमन योजना और अंचल में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में जिले की अनदेखी पर भडकी कांग्रेस

भिण्ड, 12 सितम्बर। केन्द्र और राज्य में भाजपा सरकार है और लम्बे समय से जिले में जिला, जनपद, नगर पालिका से लेकर विधायक, मंत्री और सांसद हैं। लेकिन फिर भी केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा भिण्ड जिले के साथ सरकार की योजनाओं में लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। ये क्षेत्रीय भाजपा सांसद, विधायक, मंत्री की उदासीनता का परिणाम है, इसलिए जिले के भाजपा विधायक, मंत्री और सांसद को भिण्ड की जनता से जिले के साथ हुए सौतेलेपन के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। ये बात प्रेस को जारी बयान में कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने कही।
डॉ. भारद्वाज ने कहा कि ग्वालियर में मुख्यमत्री मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में संपन्न रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कार्यक्रम में लगभग आठ हजार करोड रुपए का अदानी, रिलायंस सहित अन्य समूह द्वारा इंडस्ट्री के लिए अंचल में निवेश को मंजूरी दी, लेकिन योग्य सांसद के चलते ज्यादातर प्रमुख निवेश गुना, शिवपुरी और अशोक नगर को मिला, बचा खुचा मुरैना को चला गया, लेकिन भिण्ड जिले को कोई भी बडा या महत्वपूर्ण निवेश से वंचित रखा गया, जिससे भिण्ड जिले का युवा एक बार फिर रोजगार के अवसर से वंचित रह गया। ये भिण्ड सांसद और क्षेत्रीय सत्ताधारी नेताओं की उदासीनता का परिणाम है।
डॉ. भारद्वाज ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जब मुख्यमंत्री थे तब भी भिण्ड को कुछ नहीं दे पाए और अब केन्द्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री रहते हुए भी पीएम जनमन योजना के तहत मप्र को मिली विकास हेतु सडकों के निर्माण में भी भिण्ड की अनदेखी की गई। प्रदेश को इस योजना के तहत मिली 113.52 करोड की लागत से 60 सडकों में से गुना शिवपुरी लोकसभा के लिए 16 सडकें और एक मुरैना को मिली, लेकिन भिण्ड को अच्छी सडकों से भी वंचित कर भिण्ड के विकास की विरोधी मानसिकता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास विरोधी कृत्य कर भिण्ड की जनता का उन्हें दिए गए जनमत का अपमान किया है और भाजपा नेताओं ने भिण्ड के युवाओं और आमजन को विकास से वंचित करने का षड्यंत्र भी किया है। जनता आने वाले समय मे उनको जबाब देगी। साथ ही कांग्रेस पार्टी इन बेशर्म नेताओं को आंदोलन कर बेशर्म के फूल भेंट करेगी।