हरिद्वार में चल रही श्रीमद भागवत कथा में भगवान ने लिया अवतार

भिण्ड, 12 सितम्बर। राजावत परिवार द्वारा हरिद्वारा आयोजित की जा रही श्रीमद भागवत कथा में के चौथे दिन गुरुवार को भगवान श्रीराम एवं श्रीकृष्ण जन्म की कथा को व्यास पं. गिरिजा शंकर शर्मा शास्त्री ने दर्शया। भगवान ने अवतार लिया तो राजावत परिवार एवं सभी भक्तजनों ने भव्य आयोजन किया एवं शानदार स्वागत कर भगवान से आशीर्वाद लिया। कथा का आरंभ सुबह की आरती कर किया गया। कथा में गुरुवार को मेहगांव के कांग्रेस नेता राहुल भदौरिया का आगमन हुआ, जिन्होंने व्यास महाराज से आशीर्वाद लिया और उन्होंने राजावत परिवार कों बधाई शुभकामनाएं भी दीं।
इसी क्रम में खडिहार से आए विशाल सिंह तोमर एवं उनके परिवार ने व्यास महाराज गिरिजा शंकर शास्त्री का स्वागत किया एवं परीक्षित मोहन सिंह कुशवाह एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सहोद्रा कुशवाहा का स्वागत किया। साथ ही कथा में भिण्ड से आए प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय संगठन सचिव विजय दैपुरिया का भव्य स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। श्रीमद भागवत कथा की आरती कर समापन किया। कथा में राजवात परिवार एवं उनके समस्त सहोगी भक्तगण, नातेदार एवं मित्रों ने कथा आनंद लिया।