भौनपुरा में मुक्तिधाम न होने से परजिनों ने सडक किनारे की अंत्येष्टि

– उपयंत्री बोले- गांव में श्मशान स्वीकृत, नहीं दिया खसरा

भिण्ड, 12 सितम्बर। सरकारी योजनाएं किस तरह कागजों में सिमट कर रह जाती हैं, धरातल पर हकीकत कुछ और ही है, किस तरह प्रशासनिक अधिकारी शासन को गुमराह कर गलत रिपोर्ट पेश कर वाहवाही लूट लेते हैं। गोहद जनपद के ग्राम भौनपुरा में मुक्तिधाम न होने से गुरुवार को मृतक परिजनों ने बारिश में चादर लगाकर मृतक का अंतिम संस्कार किया है।

ग्रामीण बताते हैं कि गांव में मुक्तिधाम न होने से अंतिम संस्कार करने में परिजनों को परेशानी का सामना करना पडता है। बुधवार को गांव के धर्मेन्द्र सिंह पुत्र प्रकाश सिंह तोमर उम्र 40 वर्ष का उपचार के दौरान निधन हो गया था। उनके परिजनों ने गुरुवार को गांव के बाहर सडक किनारे अंत्येष्टि कर दी। गांव में मुक्तिधाम न होने से ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है।

इनका कहना है-

जनपद के 18 राजस्व ग्रामों में मुक्तिधाम निर्माण न कराए जाने को लेकर सरपंचों को नोटिस दिए हैं। जल्द ही निर्माण कराए जाने की कार्रवाई की जा रही है।
पराग जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद

एसडीएम ने सरपंच भौनपुरा को मुक्तिधाम न बनाए जाने पर 10 दिन पहले ही नोटिस दिया है। मुक्तिधाम स्वीकृत है। पंचायत ने खसरा, ठहराव नहीं दिया है।
केएल शाक्य, उपयंत्री जनपद गोहद

गांव में जगह का विवाद होने से मुक्तिधाम नहीं बन सका है। पंचायत के मजरा, काकरपुरा और कदमनपुरा पर मुक्तिधाम बने हैं।
महादेवी शर्मा, सचिव ग्राम भौनपुरा