– बुढवा मंगल मेले की तैयारियों हेतु प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित
भिण्ड, 10 सितम्बर। दंदरौआ धाम में बुढवा मंगलवार को लगने वाले भव्य मेले की एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा एवं सीईओ जनपद पंचायत मेहगांव राजीव मिश्रा ने धाम पहुंचकर तैयारी की समीक्षा की। दंदरौआ धाम पहुंचकर हनुमानजी के दर्शन किए और उसके बाद तैयारी का जायजा लिया।
एसडीएम नवनीत शर्मा ने निर्देश दिए कि आने वाले श्रद्धालुओं की भीड को देखते हुए मजबूत बेरीकेटिंग की जाए, आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मार्ग में अधिक से अधिक जगहों पर पानी की व्यवस्था रहे। मार्ग पर साफ सफाई के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जाए, श्रद्धालुओं के लिए ऐसी व्यवस्था हो जिससे जल्द से जल्द दर्शन हो जाएं। मन्दिर में तीन लाइन एक साथ दर्शन के लिए चलें और श्रद्धालुओं को कम से कम समय में दर्शन हों। मन्दिर परिसर के चारों ओर लाइट की व्यवस्था आपातकाल के लिए रखना जरूरी है। इसके साथ-साथ परिसर के चारों ओर सफाई के लिए कर्मचारी रहेंगे और निरंतर सफाई व्यवस्था के अतिरिक्त सफाई तैनात किया जाएगा। दंदरौआ धाम मन्दिर पर जगह-जगह पर बेरीकेटिंग, पार्किंग की व्यवस्था एवं गोहद एवं मौ मार्ग से आने वाली रोड की मरम्मत कराएंगे।
दंदरौआ धाम मन्दिर पर मौ मार्ग से होकर घमूरी मोड एवं गोहद मार्ग से होकर मडरोली मोड नाके तक आने वाले वाहनों को रखे जाने हेतु पर्किंग स्थल का चयन किया जाकर पार्किंग साइन बोर्ड लगाना सुनिश्चित करेंगे। शुद्ध पीने योग्य ठण्डा पानी के 10-10 टेंकर की व्यवस्था दंदरौआ धाम मन्दिर एवं पानी के टेंकर रखने के स्थान का चयन कर उस स्थान पर छोटे-छोटे गड्ढे बनाकर पानी फेलने से रोकने के लिए उचित व्यवस्था दंदरौआ से चिरोल रोड तक हुए गड्ढों की मरम्मत, रोड के बगल से खडी झाडियों की साफ सफाई करेंगे। आठ स्थानों पर एलसीडी (टीवी), सीसीटीवी कैमरा लगा जाएगा। इस मौके पर सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।