व्यवहार कुशल बनकर जीवन को खुशहाल बनाए : अवधेश

भिण्ड, 04 सितम्बर। ब्रह्माकुमारीज मालनपुर में जीवन को स्वस्थ एवं खुशहाल कैसे बनाएं विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भोपाल क्षेत्र से पधारी मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारीज के शाखाओं की संचालिका राजयोगिनी अवधेश ने अपने अनुभवभी वक्तव्य देते हुए भक्तजनों को बताया कि हमारा जीवन अनमोल है, हमें इसे व्यर्थ नहीं गवाना है। हर प्रकार के दिनचर्या का ध्यान रखते हुए, भोजन का भी परहेज करते हुए एवं परमात्मा का ध्यान करके अपने जीवन को स्वस्थ बनाना है।
संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति ने बताया जितना हम खुशी बाटेंगे, उतना हमारा जीवन खुशहाल बनेगा। जितना हम ज्यादा व्यर्थ चिंतन करेंगे, उतना दुखों से भरा जीवन रहेगा। इसीलिए बहुत अच्छा सोचकर अपने लिए, दूसरों के लिए, पूरे विश्व के लिए खुशी का प्रकाश देना है। कार्यक्रम में मालनपुर क्षेत्र के आस-पास की शाखाओं से भी ब्रह्माकुमारी बहने पहुंचीं। जिसमें ब्रह्माकुमारी आदर्श, गीता, रुक्मणी, दीपा, सीता, नीलम, रमा, गीता, राधा आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में कलाकारों ने अपने नृत्य कला से भक्ति के गीतों पर अपनी प्रस्तुत दी। कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन पोरसा की संचालिका ब्रह्माकुमारी रेखा ने किया।