भिण्ड, 04 सितम्बर। ग्वालियर क्षेत्र में असहाय लोगों की मदद एवं शिक्षा के क्षेत्र प्रचार-प्रसार का कार्य करने के लिए प्रारंभ हुआ नवसृजन ग्रुप द्वारा भिण्ड जिले के अमायन क्षेत्र के ग्राम किटी निवासी शहीद स्व. हरदास सिंह चौहान के परिवार को एक लाख 32 हजार 215 रुपए की सहयोग राशि प्रदान कर मदद की गई है।
विदित हो कि विगत दिवस पूर्व हरदास सिंह चौहान अपनी जान की बगैर परवाह किए नदी में रेस्क्यू के लिए उतर गए थे। राहत और बचाव कार्य के दौरान वोट का इंजन बंद होने के कारण बचाव दल नदी में फंस गया था। जिससे वह हादसे के शिकार हो गए। हरदास सिंह चौहान के शहीद होने के पश्चात परिवार को बहुत बडी हानि हुई है। जिसकी भरपाई होना असंभव है। शहीद हरदास सिंह चौहान के चार बेटियां और एक पुत्र हैं। नवसृजन ग्रुप की ओर से शहीद हरदास सिंह चौहान की धर्मपत्नी अनीता देवी के खाते में बुधवार को एक लाख 32 हजार 215 रुपए जमा कराकर सहयोग प्रदान किया गया है। बताया गया है कि नवसृजन ग्रुप में मौ, अमायन, रौन, लहार, सेवढा क्षेत्र के अनेक युवा जुडे हुए हैं।