भिण्ड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

– संयुक्त टीम ने की चालानी कार्रवाई

भिण्ड, 04 सितम्बर। भिण्ड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग 719 गोहद चौराहे पर भिण्ड रोड, ग्वालियर रोड, स्टेशन रोड, गोहद रोड पर सडक पर खडे होकर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार की देर शाम कार्रवाई की है। इस दौरान प्रशासन ने सडक पर अतिक्रमण करने वाले एक दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों के चालान भी काटे है। सडक पर आवारा गौवंश को भी व्यवस्थित गौशाला में प्रशासन ने करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इस दौरान गोहद एसडीएम पराग जैन, एसडीओपी सौरभ कुमार, थाना प्रभारी गोहद चौराहा बृजेन्द्र सिंह सेंगर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रीतम मांझी सहित स्थानीय राजस्व और नगर पालिका आमला मौजूद रहा है।
गोहद एसडीएम पराग जैन ने बताया कि सडक पर प्रतिदिन जाम लगने के कारण आवागमन करने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड रहा था। अतिक्रमण हटाने की मुनादी भी कराई गई है।