आग में जली महिला की उपचार के दौरान हुई मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 04 सितम्बर। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सांकरी निवासी एक प्रौढ महिला ने स्वयं को आग लगा ली। उपचार के दौरान एक माह बाद उक्त महिला की जिला चिकित्सालय भिण्ड में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रामबरन पुत्र निरपत दौहरे उम्र 60 साल निवासी ग्राम सांकरी ने पुलिस को सूचना दी कि गत एक अगस्त को उसकी पत्नी भानूमती देवी दौहरे उम्र 55 साल ने घर में स्वयं को आग लगा ली थी, जिससे वह बुरी तरह से जल गई थी, उसका उपचार जिला चिकित्सालय भिण्ड में चल रहा था, जहां गत दिवस उसने अपना दम तोड दिया।