दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, जांच के बाद मामला दर्ज

भिण्ड, 04 सितम्बर। असवार थाना क्षेत्रांतर्गत लहार-चौरई रोड पर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलि ने मर्ग जांच के बाद अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जुगल किशोर पुत्र श्रीराम शर्मा उम्र 38 साल निवासी ग्राम बुहारा थाना रौन, हाल डायल 100 पॉइंट इकमिली तिराहा ने बताया कि गत 17 जून को लहार-चौरई रोड पर बृन्दावन शर्मा का शव पडा मिला था, जिस पर मर्ग क्र.11/24 दर्ज कर जांच में लिया गया था, जांच के दौरान पता चला कि किसी अज्ञात वाहन के चालक ने बृन्दावन शर्मा को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।