हवाई फायरिंग के तीन मामलों में सात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 04 सितम्बर। जिले के मेहगांव, बरोही एवं गोरमी थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से गाली गलौज, मारपीट एवं हवाई फायरिंग के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर कुल सात आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना पुलिस को फरियादी रिषभ पुत्र प्रकाश खटीक उम्र 25 साल निवासी वार्ड क्र.12 सुभाष गली मेहगांव ने बताया कि बुधवार की दोपहर में पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ओमकार पंडित निवासी मेहगांव ने उसकी सब्जी की दुकान के बाहर हाट बाजार में गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर कट्टे से हवाई फायर कर दिया। जिससे फरियादी के प्राण संकट में पड गए। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 296, 125, 351(2) बीएनएस, 03(1)(द), 03(1)(ध), 03(2)(व्हीए) एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर बरोही थाना पुलिस को फरियादी लोगश्री पुत्र रविन्द्र नरवरिया निवासी ग्राम पीपरी ने बताया कि गत एक सितंबर को रंजिश के चलते आरोपीगण अभिषेक, यमराज एवं गोलू नरवरिया निवासी ग्राम पुर तथा एक अज्ञात आरोपी ने उसे गांव में गुलशन की दुकान के सामने घेर लिया और गालियां देने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर कट्टे से हवाई फायर कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिसे आरोपियों के विरुद्ध धारा 296, 125, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। उधर गोरमी थाना पुलिस को फरियादिया सपना देवी पत्नी गुरूचरन सिंह नरवरिया उम्र 36 साल निवासी ग्राम हसनपुरा ने बताया कि गत 26 अगस्त को रंजिश के चलते गांव में रहने वाले आरोपीगण लोकेन्द्र उर्फ लुक्का एवं नीरू नरवरिया ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादिया ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर कट्टे से हवाई फायर कर दिया, जिससे उसके प्राण संकट में पड गए। आरोपियों ने फरियादिया को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 125, 115(2), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।