औद्योगिक क्षेत्र में नहीं है ट्रक पार्किंग की सुविधा, भारी भरकम वाहनों की रोड पर लगी रहती है कतारें

– आवागमन वाले श्रमिकों को लगा रहता है हादसे का खतरा

भिण्ड, 08 अगस्त। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में अव्यवस्थाओं का अंबार है, सडक खराब होने के साथ-साथ यहां उद्योगों में आने वाले ट्रकों की पार्किंग के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है, कई सालों से ट्रक व बडे-बडे भारी भरकम वाहनों को चालक सडक पर ही खडे करते आ रहे हैं, जिससे हमेशा दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।
मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में ट्रक पार्किंग के लिए कोई जगह आरक्षित नहीं है और ना ही औद्योगिक अधिकारियों का कोई ध्यान इस ओर जाता है। जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि कंपनियों में आने वाले तक तो कंपनियों के बाहर रोड पर ही खडे रहेंगे, इसमें हम क्या कर सकते हैं। मालूम हो कि काफी पुराना और बडा औद्योगिक क्षेत्र है, सब मिलकर 250 से 300 कंपनियां है, जिसमें सुचारू रूप से 150 कंपनियों के लगभग चालू हैं, इसमें कई बडी इंडस्ट्री भी शामिल हैं। यहां प्रतिदिन बडी संख्या में भारी भरकम वाहनों की आवाजाही होती है, लेकिन पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण आने वाले ट्रक सडकों पर ही खडे रहते हैं। उद्योग के चारों ओर रहवासी व श्रमिकों का आना-जाना बना रहता है। कंपनियों में काम करने जाने वाले श्रमिक भी रोजाना हजारों की संख्या में उन सडकों से आना-जाना बना रहता है, जिस कारण यहां के रहवासी और श्रमिकों को दुर्घटना होने की आशंका लगी रहती है। वैसे तो मालनपुर क्षेत्र नगर परिषद में आता है, लेकिन इस ओर अभी जिम्मेदार अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं जाता।

इनका कहना है-

ट्रकों के लिए पार्किंग की जगह देखी जा रही है और जल्द से जल्द जगह का निवारण व समाधान किया जाएगा।
एसके भार्गव, आईआईडीसी अधिकारी, मालनपुर