48 घण्टे में अतिक्रमण हटाने की मांग, अन्यथा करेंगे अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन

– शासकीय आम रास्ते से अतिक्रमण हटवाने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

भिण्ड, 30 जुलाई। लहार नगर के अनुसूचित जाति के लोगों ने बाबूलाल टैगोर के नेतृत्व में कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शासकीय आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई है। साथ ही कहा गया है कि 48 घण्टे में अतिक्रमण नहीं हटने की स्थिति में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन में कहा गया है कि कस्बा लहार में स्थित आराजी नं.2711/2715 शासकीय आराजी होकर आम रास्ता दर्ज है। भिण्ड-भाण्डेर रोड से उक्त आराजी में से वार्ड क्र.12 हरिजन बस्ती मझतौरा मोहल्ला कस्बा लहार के लोगों का हमेशा से आने जाने का रास्ता रहा है। उक्त शासकीय सर्वे नंबर आम रास्ता पर कस्बे के दबंग लोगों द्वारा उक्त रास्ता पर निर्माण कार्य कर लिया गया है। इस कारण वार्ड क्र.12 में रहने वाले अनुसूचित जाति के लोगों को तथा अन्य आमजन को आने जाने में परेशानी हो रही है। आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटवाकर रास्ते को अविलम्ब खुलवाए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि 48 घण्टे में अतिक्रमण हटवाकर आम रास्ता नहीं खुलावाया जाता है तो मजबूर होकर वार्ड क्र.12 के निवासी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में जगदीश दोहरे महरी, नगर परिषद अध्यक्ष दबोह नरेन्द्र दुधारिया, पूर्व पार्षद मिहोना दशरथ बरसेना, विनोद पखरिया, शिक्षक बच्चूलाल विश्वकर्मा, मुन्ना ठेकेदार दबोह, पूर्व नप अध्यक्ष दबोह घनश्याम दोहरे, सुनील आर्य, सलू मिस्त्री, अरविन्द सिंह, पूर्व बृहत्ताकार उपाध्यक्ष रामनारायण जाटव, होमसिंह, कपिल सरपंच अखदेवा, पूर्व सरपंच गोविन्दी प्रसाद दोहरे, ब्रिजकुमार पिप्पल, मोरध्वज जाटव, रामप्रसाद शाक्य, नरेश कुमार, देवेन्द्र सिंह, भूरे उदोतपुरा, संतराम, वीरेन्द्र, बृजेन्द्र, राजेन्द्र सिंह, बंटी रजक, देवेन्द्र, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, नारायण सिंह, मुकेश कुमार, दुर्गेश शाक्य, आशाराम शाक्य, रामबाबू बरसेना, सोनेलाल रायपुरिया, मुकेश कुमार, राममिलन, भगवान सिंह लहार, धर्म अहिरवार, अशोक अहिरवार, कल्लू झा, मानसिंह, महेन्द्र सिंह, लल्लूप्रसाद, हरिदास, दिनेश, कैलाश, शिवराज सिंह, रूपसिंह बौद्ध, पप्पू, प्रधान वर्मा चिरौली, जनक परिहार, गुडु भास्कर, पुष्पेन्द्र भास्कर, पूर्व पार्षद रामचन्द्र, निरंजन सिंह, कल्याण सिंह, रूपेन्द्र, दीपेन्द्र, प्रमोद, ठाकुरदास, ओपी जाटव खितौली, महेश जाटव सरपंच देवरी, रामसिंह पूर्व सरपंच अखदेवा, सभापति जाटव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।