दुर्घटनाओं दो लोग घायल, स्कार्पियों क्षतिग्रस्त, मामले दर्ज

भिण्ड, 17 जून। जिले मालनपुर एवं ऊमरी थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति घायल हो गए तथा एक स्कार्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ग्वालियर हाइवे पर गालव ऋषि के कॉलेज के आगे हुई दुघर्टना के फरियादी सुधीर कुमार पुत्र रामचन्द्र दुबे उम्र 48 साल निवासी अंकपात मार्ग, मंडलनाथ रोड, जीवाजी गंज, उज्जैन ने पुलिस को बताया कि बुधवार-गुरुवार की रात्रि में वह अपनी स्कार्पियो गाड़ी क्र. एम.एच.22 एच.4747 में सवार होकर कहीं जा रहा था तभी सामने आ रहे ट्रोला एम.पी.06 एच.सी.1792 के चालक सियाराम पुत्र चिम्मन गुर्जर निवासी गुलेंदरा, थाना नूराबाद, जिला मुरैना ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी घायल हो गया और स्कार्पियों भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम किशन की गढिय़ा में ताल के पास हुई दुर्घटना के फरियादी अमर सिंह पुत्र सोनेलाल जाटव उम्र 30 साल निवासी ग्राम पीलाडांडा ने पुलिस को बताया कि गत मंगलवार को वह अपना चार पहिया ठेला लेकर कहीं जा रहा था, तभी सामने आ रही बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल क्र. जी.जे.02 पी.एल.0800 के चालक कुलदीप परिहार निवासी देहात थाने के सामने भिण्ड ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ठेले में टक्कर मार दी और मोटर साइकिल उसके ऊपर से निकल गई। जिससे फरियादी घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।