रुपाबई में ट्यूवबैल के कमरे में घुसा मगरमच्छ

भिण्ड 27 जून। मौ क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम रुपाबई में ट्यूवबैल पर बने कमरे में बुधवार-गुरुवार की रात्रि में एक मगरमच्छ घुस गया। जिसे पुलिस डायल 100 और भिण्ड मुख्यालय से आई वन विभाग की रेस्क्यू टीम के अथक प्रयास से पकड़ा गया। ग्राम रुपाबई में भाजपा मण्डल अध्यक्ष मौ गोपाल सिंह कुशवाह के ट्यूवबैल पर बने कमरे में रात्रि में संभवत: बड़वाह नदी से निकल कर एक अधेड़  मगरमच्छ घुस गया था। कमरे में सो रहे उनके चाचा ने जब उसे देखा तो उन्होंने कमरे का गेट बंद कर उसकी सूचना अपने भतीजे गोपाल सिंह के माध्यम से पुलिस और वन विभाग की रेस्क्यू टीम को भेजी। टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को पकड़ लिए और उसे अपने साथ ले गए हैं। रेस्क्यू टीम में वन परिक्षेत्र अधिकारी वसंत शर्मा, हरीश भदौरिया, सुभाष जाटव, शिवप्रताप चौहान, जयकरण परिहार, मुन्ना भदौरिया, मनभावन परमार, नीरज शर्मा, नरसिंह पवैया, अजय नरवरिया, शिवम जादौन, सानू शाक्य, अखलेश राठौर, प्रहलाद जाटव शामिल थे।