ऑपरेशन रक्षक के दौरान चार आतंकियों को मार कर शहीद हुए थे अनूप, शहीद अनूप शर्मा की 14वीं पुण्यतिथि पर संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित
शहीद के गांव बड़ेरी में समाधि स्थल पर किए श्रद्धासुमन अर्पित
भिण्ड 10मई:- शहीद अनूप शर्मा जनसेवा समिति के तत्वाधान में शहीद अनूप कुमार शर्मा (शौर्यचक्र) के 14वें बलिदान दिवस के अवसर पर भिण्ड शहर में आईटीआई कॉलेज के निकट स्थित समीर नगर में संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इससे पहले फूप के पास स्थित शहीद के गृह गांव बड़ेरी पहुंचकर शहीद की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी के दौरान शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत समिति अध्यक्ष डॉ. परमाल सिंह कुशवाह ने बताया कि 7 मई 2010 को जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के ग्राम रफियाबाद सेक्टर में आतंकियों ने एक घर में घुसकर घर वालों को बंधक बना लिया। उनको आतंकियों के चंगुल से छुड़ाने के लिए ऑपरेशन रक्षक चलाया गया। ऑपरेशन रक्षक में चंबल के लाडले सपूत बड़ेरी निवासी पत्रकार रामशंकर शर्मा तथा राजेन्द्री देवी के सुपुत्र अनूप कुमार शर्मा ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए चार आतंकियों को मार गिराया और घरवालों को मुक्त करा लिया, लेकिन इसी मुठभेड़ में वह भारत माता की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देकर शहीद हो गए। उनका अंतिम संस्कार 10 मई 2010 को फूप के निकट स्थित ग्राम बड़ेरी में किया गया। भारत की तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा उन्हें मरणोपरांत शौर्यचक्र से सम्मानित किया गया। समिति के निर्णय अनुसार शहीद अनूप शर्मा के पिता रामशंकर शर्मा की मौजूदगी में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिव प्रताप सिंह भदौरिया एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक भिण्ड के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर, वरिष्ठ साहित्यकार दर्शनलाल गौड़, डॉ. शिवप्रताप सिंह, डॉ. धीरज सिंह, दीपेन्द्र बौहरे, रविन्द्र बौहरे ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए काव्यांजलि दी। अंत में आभार प्रदर्शन शहीद अनूप शर्मा जनसेवा समिति के उपाध्यक्ष वरुणसिंह भदौरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अंबरीश सिंह कुशवाह, सारिका कुशवाह, अभिनव सिंह, शिविका सहित कई अनेक लोगों की मौजूदगी रही।