प्रायोगिक परीक्षा मे छात्राओं ने दिखाया अपना में हुनर

ग्रह प्रबंध के प्रायोगिक परीक्षा मे छात्राओं ने दिखाया पाक कला का हुनर

भिण्ड 04अप्रेल:-  शा. महारानी लक्ष्मीबाई उ. मा. वि. भिण्ड की कक्षा 11वी की छात्राओं ने ग्रह प्रबंध की प्रायोगिक परीक्षा में अनेक प्रकार के हस्त कला के माध्यम से स्वादिष्ट पकबान बनाकर हस्त कला का हुनर दिखाया। इस अवसर पर ग्रह विज्ञान की अध्यापिका मंजू शाक्य ने बताया कि छात्राओं ने शुद्ध घर की सामग्री से पकबान बनाए जो खाने में स्वादिष्ट एवं शरीर के लिए स्वास्थ्य वर्धक थे। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य स्नेहलता भदौरिया ने कहा की बच्चों को बधाई उन्होंने इतने बेहतर ढंग से ग्रह विज्ञान का पाक कला से संबंधित प्रायोगिक कार्य किया उन्होंने कहा की ग्रह विज्ञान की छात्राओं का आज के समय मे एक बेहतर कैरियर के रूप मे विषय बन गया है इससे हम होटल मैनेजमेंट के जॉब मे एवं अनेक पाककला से संबंधित क्षेत्र मे रोजगार प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर समस्त विद्यालय का स्टाप उपस्थित रहा और छात्राओं को बधाई दी तथा उनको ग्रह विज्ञान विषय में कैरियर की जानकारी प्रदान की गयी।