घर के आंगन में बने तलघर से नौ लाख कीमत की 144 पेटी अवैध शराब पकड़ी

विभिन्न ब्राण्ड की नौ लाख कीमत की 144 पेटी अवैध शराब पकड़ी 

घर के आंगन में बने तलघर में छिपाकर रखी गई थी शराब, आरोपी दोनों भाई फरार
भिण्ड 02अप्रेल:- पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध शराब, अवैध हथियार व गुण्डा बदमाशों व स्थाई वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत रविवार को देहात थाना पुलिस ने क्षेत्र के आईटीआई रोड पर घर के आंगन में बने तलघर में छिपाकर रखी गई नौ लाख रुपए कीमत की 144 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। आरोपी दोनों भाई मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार रविवार को देर शाम देहात थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सोनी को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि आईटीआई रोड पर स्थित एक मकान में दो सगे भाई अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब का अपने घर के आंगन में बनाए तलघर में भण्डारण किए हुए हैं। सूचना को पुलिस अधीक्षक द्वारा गम्भीरता से लिया गया तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड अरुण कुमार, थाना प्रभारी देहात निरीक्षक प्रदीप सोनी की टीम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। आरोपीगणों के घर के आंगन में बने तलघर से मैकडवल, इम्पीरियल ब्लू, किंग फिशर वियर, ब्लेण्डर प्राईड, रॉयल चैलेंजर, ऑफीसर च्वाईस, बोल्ट वियर, सुपर मास्टर, रॉयल स्टेज, देशी मसाला आदि कंपनियों की कुल 144 पेटियां शराब पाई गई। जिसमें अंग्रेजी शराब 1361 लीटर, देशी शराब 90 लीटर, ओपी 150 लीटर कुल कीमती करीब नौ लाख रुपए की जब्ती की गई पुलिस को देख आरोपीगण आशू उर्फ कालिया उर्फ कल्लू उर्फ रामराज भदौरिया एवं शिवराज सिंह पुत्रगण मोहन सिंह भदौरिया निवासी आई टी आई रोड भिण्ड मौके से फरार हो गए। देहात थाने में आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 34(2), 49ए आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी हैं, इनमें से एक पर करीब एक दर्जन तथा दूसरे पर आधा दर्जन मामले पंजीबद्ध है। इस कार्रवाई में सीएसपी भिण्ड अरुण कुमार, निरीक्षक प्रदीप सोनी, उपनिरीक्षक विजय शिवहरे, नागेश शर्मा, प्रदीप भदौरिया, प्रमोद तोमर, सउनि भानुप्रताप यादव, रामेश्वरदयाल भारती, अब्दुल शमीम, प्रधान आरक्षक गुरूदास, सोनेन्द्र, सुनील पाण्डेय, राजेश गर्ग, मनीष भदौरिया, विनोद कुमार, राजेश मदुरिया, प्रदीप केन, विनोद सगर, जयप्रकाश शर्मा, दिनेश अवस्थी, आरक्षक संदीप, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, सोनू दुबे, दलवीर, ओमप्रकाश यादव, मदन गोपाल, भूपेन्द्र तोमर, भूपेन्द्र राजावत, राहुल तोमर, दिलीप कुमार, आदित्य चौहान, दिलीप शाक्य, राजकुमार लोधी, अजय उपाध्याय, विष्णु तोमर, बृजेश कुमार, अनिल जाट, पवन पाण्डेय, अशोक यादव, देवेन्द्र शर्मा, रमेश बघेल चालक, सौरभ राजावत, संजीव पाराशर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।