रंगपंचमी पर बालाजी सूर्य मन्दिर पर लगा मेला

रंगपंचमी पर बालाजी सूर्य मन्दिर पर लगा मेला
भिण्ड,लहार 31मार्च:- लहार क्षेत्र के मिहोना में बालाजी सूर्य मन्दिर पर रंगपंचमी से मेला शुरू होता है। मेला देखने के लिए मिहोना, रौन, लहार, दबोह, अमायन क्षेत्र के लोग पहुंचते हैं। रंगपंचमी पर बालाजी सूर्य मन्दिर पर श्रद्धालु जल चढ़ाने पहुते हैं, रंग पंचमी से मेले का आयोजन किया जाता है, मेला 20 दिन के लिए लागा रहता है, मेले में ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाए व बच्चे बुर्जर्ग खरीदारी करने पहुंचते हैं, मेला बालाजी सूर्य मन्दिर पर 40 वर्षो से अधिक समय से लगता आ रहा है। आज रंगपंचमी पर बालाजी सूर्य मन्दिर भोले बाबा के जयकारे लगते नजर आए, श्रद्धालु जल चढ़ाने पहुंचे। बालाजी सूर्य मन्दिर की विशेषताएं है कि श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर आता है, बालाजी सूर्य मन्दिर पर कुष्ट रोग, सफेद दाग, छाजन जैसी बीमारी मन्दिर के कुण्ड का पानी लगाने से खत्म हो जाती है।