मेरा वोट, मेरी पहचान शत-प्रतिशत करना है मतदान

100 % का बनाई मानव श्रंखला मतदान का संदेश देने आकाश में छोड़े गए दीप

शहडोल 30मार्च:- मेरा वोट, मेरी पहचान शत-प्रतिशत करना है मतदान जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्ति करने एवं मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से संभागीय मुख्यालय शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में मतदाता जागरूकता कार्यकम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्थानीय कलाकरों द्वारा लोकनृत्य, महिलाओं द्वारा मतदान गीत व छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। साथ ही कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद, एडीजीपी डीसी सागर, डीआईडी सुश्री सविता सुहाने, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा सहित अन्य लोगों ने मतदान का संदेश देने के लिए आकाश में दीप एवं रंग बिरंग गुब्बारे छोडे़ एवं 100% का मानव श्रखला बनाया गया।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जमोद ने कहा कि शहडोल संभाग में शत-प्रतिशत मतदान के लिए सभी मतदाता 19 अपै्रल को अपने मतदान केंद्र जाकर मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति स्वयं जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए एडीजीपी ने लोकतंत्र की आवाज हूं, मै, मतदान के लिए तैयार हूं मै, हमारा लोकतंत्र महान, आओ करें मतदान, लोकतंत्र का हूं मै नायक मेरा वोट बने निर्णायक जैसे मतदान संबंधी स्लोगन से जागरूक किया और शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए डीआईजी सुश्री सविता सुहाने ने कहा कि मतदाता बिना किसी डर के शत-प्रतिशत मतदान करें।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर ने कहा कि 19 अपै्रल को शहडोल जिले में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जाएगा। इस लोकतंत्र के महापर्व में मतदाता जिले में शत-प्रतिशत मतदान कर एक नई पहचान स्थापित करें। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने कहा कि मतदाता 19 अपै्रल को अपने घर से निकले और सशक्त लोकतंत्र में योगदान दें और शत-प्रतिशत मतदान करें। साथ ही कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने उपस्थित अधिकारियों एवं लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे ने किया।