लहार थाना पुलिस की अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई

एक बलेनो कार सहित चार ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद

भिण्ड, 31 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में बिना रॉयल्टी के रेत परिहवहन की धरपकड हेतु समस्त एसडीओपी/ थाना प्रभारियों को कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया था।

इसी तारतम्य में एसडीओपी लहार सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लहार निरीक्षक वरुण तिवारी को सूचना मिली कि कुछ ट्रेक्टर-ट्रॉली अवैध रेत का परिवहन कर रहे हैं। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी वरुण तिवारी द्वारा पुलिस बल के साथ मिलकर चेकिंग लगाई गई तो चार ट्रेक्टर-ट्रॉली अवैध रेत का परिवहन करते जिन पर नंबर अकिंत नहीं था तथा एक बलैनो कार जो लोकेशन देने हेतु चल रही थी। चार ट्रेक्टर-ट्रॉली बिना रॉयल्टी एवं एक बलैनो कार अवैध रेत का परिवहन करने के संबंध में जब्त कर थाना लहार पर कार्रवाई की गई है। इस उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी वरुण तिवारी एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।