नि:शुल्क नेत्र शिविर में 70 मरीज आंखों के ऑपरेशन के लिए भेजे

ऋषभ फाउण्डेशन द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित

भिण्ड, 31 दिसम्बर। ऋषभ फाउण्डेशन एवं जैन मिलन सेंट्रल भिण्ड के सहयोग से रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर की ओर से ब्रज पब्लिक स्कूल में मोतियाबिंद के मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण कर उन्हें ऑपरेशन हेतु ग्वालियर भेजा गया।
मैनेजर जगदीश नारायण शर्मा एवं पुष्पादेवी जैन की स्मृति में आयोजित नेत्र शिविर में 275 मरीजों का परीक्षण हुआ, जिसमें 70 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया, जिन्हें रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर में ऑपरेशन के लिए भेजा गया। जहां मरीज का नि:शुल्क ऑपरेशन, आने-जाने की व्यवस्था की गई। ऋषभ फाउण्डेशन द्वारा विगत 20 वर्षों से यह कार्य नि:शुल्क किया जा रहा है। अभी तक लगभग आठ हजार मरीजों का ऑपरेशन कराया जा चुका है। शिविर में डॉ. भसीन रतन ज्योति अस्पताल ग्वालियर के नेत्र चिकित्सकों द्वारा नेत्र परीक्षण कर ऑपरेशन योग्य मरीजों का चयन किया गया।
ऋषभ फाउण्डेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन एडवोकेट ने बताया कि इस शिविर में सुरेश नारायण शर्मा दादा, अनुज शर्मा, अजय पाठक, आशीष पाठक, सैंकी पाठक, अमित पटक, इंशू पाठक, मून पाठक, छोटू पाठक एवं परिवार जनों द्वारा मरीजों के खाने-पीने की विशेष व्यवस्था की गई। शिविर के दौरान एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर एवं स्वयं सेवक हरेन्द्र गौतम, शिवप्रताप, ऋतिक, भूपेन्द्र, नमन, युवराज, नंदिनी, खुशी, कुलदीप का सेवा कार्य मरीजों का रजिस्ट्रेशन, उनकी लाइन लगवाना, स्वल्पाहार एवं दवा वितरण में विशेष सहयोग मिला।