वीरेन्द्र सिंह की सेवानिवृत्ति पर स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित

भिण्ड, 31 दिसम्बर। पुलिस विभाग में 43 साल सेवाएं प्रदान के बाद वीरेन्द्र सिंह गुर्जर रविवार को सेवानिवृत्त होकर जिला मुख्यालय भिण्ड से अपने मेहगांव नगर में आगमन हुआ। मेहगांव में उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।
बीरेन्द्र सिंह गुर्जर की सेवानिवृत्ति पर बैसांदर गार्डन मेहगांव में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस स्टाफ सहित उनके शुभचिंतक, नगर वासी एवं दूरदराज से आए रिस्तेदारों ने बीरेन्द्र सिंह को पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में एसडीओपी दीपक तोमर, थाना प्रभारी मेहगांव ओमप्रकाश मिश्रा, ब्रजमोहन सिंह भदौरिया, सीपीएस चौहान, प्रवीण चौहान, विजय शिवहरे समस्त स्टाफ और गणमान्य लोगों ने वीरेन्द्र सिंह को सेवानिवृत्त होने पर शुभकामनाएं दीं। वीरेन्द्र सिंह के बच्चों ने सभी आगतुंकों का स्वागत कर सभी को भोजन कराया।